
फोटो: The Times of India
तालिबान ने PUBG और टिकटॉक किया बैन
तालिबान ने चर्चित फोन ऐप PUBG और टिकटॉक पर बैन लगाया है। तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान में युवाओं को भटकने से रोकने के लिए ये फैसला किया है। बता दें कि तालिबान ने सत्ता में आने के बाद से संगीत, फिल्म, टीवी सीरियलों पर बैन लगा दिया है। एक बयान जारी कर कहा गया कि युवाओं को भटकने से रोकने के लिए दूरसंचार मंत्रालय ने ऐप बंद कर दिए है।