
फोटो: TOI
तालिबान प्रशासन ने किया दावा कहा- अफगानिस्तान में सुरक्षा का मुद्दा सुलझा, वापस आये हिन्दू और सिख
तालिबान प्रशासन ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में सुरक्षा का मुद्दा सुलझा लिया गया है। उसने पिछले साल देश छोड़कर गए अफगान हिंदुओं और सिखों से अपील की है कि वे अपने देश वापस लौट आए। मुल्ला अब्दुल वसी ने रविवार को काबुल में हिंदू तथा सिख नेताओं के एक डेलीगेशन से मुलाकात कर बातचीत की थी। वसी ने सुरक्षा समस्याओं के चलते अफगानिस्तान छोड़कर गए सभी हिन्दू और सिख नागरिकों को याद किया।