
फोटो: PANJAB KESARI
तानाशाह किम जोंग ने जारी किया अजीबोगरीब फरमान, घर में नहीं पाल सकते पालतू कुत्ते
किम जोंग हमेशा अपने अजीब आदेशों की वजह से सुर्खियों में छाये रहते हैं। कुछ समय पहले किम जोंग ने पालतू कुत्तों को मारने का आदेश जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग का मानना है की घर में कुत्तो को पालने का मतलब है पूंजीवादी विचारधारा को झुकाना। इस फरमान के जारी होने के बाद पालतू कुत्तों को पकड़ कर सरकारी चिड़ियाघर भेजा जा रहा है और कुछ कुत्तो को मांस की दुकानों पर बेच दिया गया है।