
फोटो: AmarUjala
तांत्रिक लेने जा रहा था समाधि, प्रसिद्धि पाने की योजना को पुलिस ने किया नाकामयाब
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बुजुर्ग तांत्रिक को समाधि लेने से पुलिस ने रोक दिया है। तांत्रिक द्वारा तंत्र विद्या और प्रसिद्धि पाने के लिए ये घोषणा की गई थी कि वो समाधि लेने वाला है। समाधि लेने जाते समय ही पुलिस वहा पहुंची। पुलिस को देखते ही लोग इधर उधर हो गए। तांत्रिक ने बताया कि वो एक विद्या हासिल करने के लिए समाधि ले रहा है। तांत्रिक की समाधि के बारे में उसके परिवार में जारी नहीं थी।