
फोटो: Sarita Magazine
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में दया बेन की वापसी हुई कन्फर्म
मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदार सुंदरलाल ने, पिछले तीन वर्षों से गायब 'दया बेन' की शो में वापसी की न्यूज़ कन्फर्म कर दी है। दया बेन के भाई का किरदार निभा रहे सुंदरलाल (किरदार) के अनुसार यह खबर सामने आई है कि वह शो में नया रियल स्टेट का बिजनेस शुरू करते हैं जिसे लेकर वह जेठालाल और दया बेन को पत्र लिखते हैं। इन एपिसोड्स के साथ ही दया बेन शो में वापसी करेंगी।