
फ़ोटो: tribune
तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी को मिला उपमुख्यमंत्री पद, भाजपा के चमके सितारे
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत कर आए तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी को बिहार में उपमुख्यमंत्री पद से नवाज़ा गया है। दोनों ने नवम्बर 16 की शाम राज्यपाल फागू चौहान के तत्वावधान में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली। उपमुख्यमंत्री बनने वाले तारकिशोर प्रसाद कटिहार से जीतकर आए है और रेणु देवी बेतिया विधानसभा सीट अपने नाम कर के आई है। बता दें कि उपमुख्यमंत्री पद से पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का पत्ता कट गया है और उन्होंने इस पर नाराज़गी भी जताई है।