
फोटो: Epicentre-MSF
तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, सामने आए 2.82 लाख से अधिक नए मामले, 441 की हुई मौत
कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटों में 2.82 लाख नए मामले सामने आए है, जबकि 441 लोगों की मौत हुई है। नए मामलों का आंकड़ा जनवरी 18 की अपेक्षा 18.9% अधिक है। एक दिन में 94,372 एक्टिव मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है। देश में 1,88,157 मरीज स्वस्थ हुए है। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3.79 करोड़ से अधिक हो गई है। इस दौरान कर्नाटक में सबसे अधिक 41,457 मामले सामने आए है।