
फ़ोटो: Tv9 Bharatvarsh
तेज़ी से फैल रहा टोमेटो फ्लू, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
देश में तेजी से फैलते टोमेटो फ्लू के बीच सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। टोमेटो फ्लू होने पर बुखार, रैशेज, जोड़ों में दर्द, थकावट, जोड़ों में सूजन, गले में खराश जैसे लक्षण नज़र आते हैं। टोमेटो फ्लू होने के 2 -3 दिन बाद शरीर पर लाल रंग के दाने दिखने लगते हैं ,बाद में ये दाने फफोलों में बदल जाते हैं। वहीं, ये छाले ज्यादातर मुंह के अंदर, जीभ पर या मसूड़ों में देखने को मिलते हैं।