
फोटो: Practo
तेलंगाना सरकार को ग्रेन्यूल्स इंडिया ने दी 16 करोड़ पैरासिटामॉल टैबलेट
कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए दवा कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया ने तेलंगाना सरकार को पैरासिटामॉल 500 एमजी की 16 करोड़ टैबलेट मुफ्त देने की बात की है। इस बात घोषणा एक प्रेस विज्ञप्ति के दौरान की गयी है, जिसमें कंपनी की तरफ से हर हफ्ते एक करोड़ टैबलेट उपलब्ध करवाई जाएगी। ये आपूर्ति मई 12 से शुरू हो चुकी है जो अगले चार महीनों तक ऐसे ही जारी रहेगी।