
फोटोः Essentially Sports
टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मिली पहले सेट में शिकस्त, दमदार वापसी के साथ गेम जीता
वर्ल्ड के 44 रैंक के खिलाडी ब्रिटिश काइल एडमंड, पहले सेट में वर्ल्ड के नंबर 1 खिलाडी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को शिकस्त देने में सफल रहे। जिसके बाद नोवाक जोकोविच ने शानदार वापसी की और बाकि के तीन सेट अपने नाम कर गेम के विजेता बने। नोवाक ने एडमंड को 6-7, 6-4, 6-3 और 6-2 से पराजित किया। इसी जीत के साथ जोकोविच यूएस ओपन के तीसरे राउंड में पहुंच चुके है जिसमें उनका मुकाबला जैन लेनार्ड स्ट्रफ से होगा।