
फोटो: Insider
टेस्ला ला रही है घरेलू काम करने वाला ह्यूमनॉयड रोबोट
दुनिया की मशहूर कंपनी टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क ने अगस्त 19 को इवेंट करके जानकारी दी है कि टेस्ला एक ह्यूमनॉयड रोबोट बना रही है, जो घर में एक नौकर की तरह काम कर सकेगा। इसका प्रोटोटाइप अगले साल तक तैयार हो जाएगा। टेस्ला की ऑटोमेटेड मशीन टेक्नोलॉजी और कारों वाली ऑटो पायलट तकनीक का प्रयोग इस रोबोट में किया जाएगा। गौरतलब है कि एलॉन मस्क समय-समय पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट के संभावित नुकसान पर बात करते रहते हैं।