
फोटो: Streaming Digitally
टी20 वर्ल्ड कप: आज होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अक्टूबर 24 को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने आज तक एक भी बार भारत को नहीं हराया है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले को जीतकर इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगी, जबकि भारतीय टीम भी इस रिकॉर्ड को कायम रखने की भरपूर कोशिश करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला दुबई में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।