
फोटो: Times of India
टी20 वर्ल्ड कप का क्वालीफाइंग राउंड हुआ पूरा, आज से शुरू होंगे सुपर-12 के मैच
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के क्वालीफाइंग राउंड के मैच पूरे हो चुके हैं। आज से सुपर-12 के मैच शुरू होंगे। इन क्वालीफाइंग राउंड से चार टीमो ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इनमें श्रीलंका, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश और नामिबिया की टीमें शामिल हैं। इन सभी 12 टीमो को दो ग्रुप में बांटा गया है। इन दोनों ग्रुप में मौजूद टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी, और दोनो ग्रुप से टॉप दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।