
फोटो: Aaj Tak
टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से दिया इस्तीफ़ा, कहा- पार्टी में हो रही है घुटन
पश्चिम बंगाल में चुनाव होने से पहले, पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीएमसी के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने बजट पर हो रही चर्चा के बीच राजयसभा से अपना इस्तीफ़ा दे दिया है। अपना इस्तीफ़ा देने के बाद उन्होंने कहा कि "पार्टी में मुझे घुटन महसूस हो रही थी। मेरे राज्य में लगातार हिंसा की घटना हो रही है, हम यहां कुछ भी नहीं बोल सकते, इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।'' बता दें, त्रिवेदी डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली केंद्र की संप्रग सरकार में वर्ष 2011-12 तक रेल मंत्री रह चुके हैं।