
फ़ोटो: Zeenews.in
टिकैत पर स्याही फेंके जाने के विरोध में भाकियू करेगा प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत पर कर्नाटक में स्याही फेंके जाने के विरोध में अब भाकियू यूपी के हर जिला मुख्यालय पर मई 31 के दिन विरोध प्रदर्शन करेगा। दरअसल स्याही फेंके जाने के बाद भाकियू ने सिसौली में आपात पंचायत बैठक बुलाई थी, जिसमें भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने इस बात का फैसला लिया है। वहीं, भाकियू की मांग है कि उनके अध्यक्ष और प्रवक्ता की सुरक्षा बढ़ाई जाए।