
फोटो: India TV Hindi
टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड: स्पेशल सेल ने 2 और आरोपियों को जेल से किया गिरफ्तार; तिहाड़ के 99 अधिकारियों का तबादला
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो और आरोपियों को जेल से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जेल के सीसीटीवी पर चादर डालने और हथियार छुपाने के आरोप में की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चवन्नी और अता उर रहमान के रूप में हुई है। इस मामले में महानिदेशक (कारागार) संजय बेनीवाल ने मई 11 को सहायक अधीक्षक, उपाधीक्षक, प्रधान वार्डर और वार्डर सहित 99 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया।