
फोटो: The Indian Express
टीम बायर्न म्यूनिख ने क्लब टाइग्रेस UANL के खिलाफ जीता मैच, हासिल किया ‘फीफा क्लब वर्ल्ड कप’
जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने फरवरी 11 को फीफा क्लब वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। लगभग 12 महीने में इस टीम ने यह छठवाँ खिताब जीत लिया है, और ऐसा करने वाली यह विश्व की दूसरी टीम बन गई है। टीम बायर्न ने फाइनल मैच में मैक्सिको के क्लब टाइग्रेस UANL को 1-0 के स्कोर से हरा दिया। टीम बायर्न के स्टार स्ट्राइक रॉबर्त लेवानदॉस्की को गोल्डन बॉल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया जिन्हे वर्ष 2020 में FIFA प्लेयर ऑफ द ईयर के रूप में चुना गया था।