
फोटो: India TV News
तीन साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को मिला नया पासपोर्ट
पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को तीन साल बाद पासपोर्ट जारी किया गया है। महबूबा को दिया गया पासपोर्ट 1 जून 2023 से 31 मई 2033 तक 10 साल के लिए वैध है। दिल्ली हाई कोर्ट में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद महबूबा को पासपोर्ट दिया गया। उसका पासपोर्ट 31 मई, 2019 को समाप्त हो गया था और तब से वह इसके नवीनीकरण की मांग कर रही थी।