
फोटो: The Mirror
तीन सालों से जमीन पर दहक रही आग, माइनस तापमान का भी नहीं असर: स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड के ईस्ट आयरशायर इलाके में एक फील्ड में तीन सालों से आग जल रही है। ये आग स्थानीय निवासियों के परेशानी का सबब बन चुकी है। स्थानीय नगर पालिका के मुताबिक ये आग पुराने कोयले की खान के कारण लगी है, जिसमें से धुआं निकल रहा है। जनवरी में इलाके का तापमान माइनस डिग्री में होने के बाद भी ये आग नहीं बूझती है। ये आग इतनी खतरनाक है कि इसमें कोई गिर जाए तो उसे बचा पाना मुश्किल होगा।