
फोटो: News18
तीसरे मैच में अगर शिखर ने कड़े दो चौके, बना लेंगे नया रिकॉर्ड
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज में शिखर धवन नया इतिहास रच सकते है। जुलाई 27 को होने वाले तीसरे मुकाबले में शिखर दो चौके जड़ते ही 800 चौके लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। शिखर धवन से पहले कुल आठ खिलाड़ी ऐसे चौके लगा चुके है। बता दें कि सबसे अधिक चौके अबतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए है। उनके नाम 2016 चौके लगाने का रिकॉर्ड है।