
फ़ोटो: Patrika
तलवार और बंदूकों के साथ निकला दशहरे का जुलूस, पुलिस बनी तमाशबीन; उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर में दशहरा का जुलूस निकाला गया, जिसमें लोगों ने खुलेआम बंदूक और तलवारें लहराई और पुलिस तमाशबीन बनी रही। इस शस्त्र रैली का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनगिनत तलवारें और बंदूक नज़र आ रही है। इस मामले में पुलिस ने जांच के आदेश तो दिए है, लेकिन साथ में एक बयान भी जारी किया है। बयान में कहा गया है कि परम्परागत रूप से शस्त्र संग जुलुस होता आया है।