
फ़ोटो: Getty Images
तमिलनाडु और पुडुचेरी में जनता को संबोधित करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फरवरी 28 के दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पुडुचेरी व तमिलनाडु की जनता को संबोधित करेंगे। पहले गृहमंत्री तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के जानकीपुरम में पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली में शामिल होंगे और फिर इसके बाद पुडुचेरी के कराईकल में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं,जानकारी यह भी है कि शाह आगामी महीनों में भी लगातार तमिलनाडु के दौरा करेंगे। बता दें कि तमिलनाडु के आगामी चुनाव में भाजपा व एआईएडीएमके साथ मिलकर मैदान में आ रहे है।