
फोटो: Media Wala
टोबी अमुसन ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, फाइनल में जीता स्वर्ण
नाइजीरिया की टोबी अमुसन ने जुलाई 24 को ओरेगन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में सनसनीखेज प्रदर्शन के साथ महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। वैश्विक रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, 25 वर्षीय एथलीट ने स्वर्ण पदक जीता। टोबी एम्यूसन से पहले महिलाओं के 100 मीटर बाधा दौड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड अमेरिका की केनी हैरीसन ने जीता था। केनी हैरीसन ने साल 2016 में 12.20 सेकेंड के वक्त में 42 साल का रिकॉर्ड तोड़ा था।