
फ़ोटो: Carwale
टोयोटा फॉर्च्यूनर को भारत में जल्द करेगी लांच, हाइब्रिड होगी ये शानदार एसयूवी
Toyota एक डीजल हाइब्रिड पावरट्रेन पर काम कर रही है, अब यह पता चला है कि यह एक माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो डीजल पावरट्रेन होगा। फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड डीजल वेरिएंट ब्रेकिंग और डिसीलरेशन के दौरान काइनेटिक एनर्जी को इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदलने में सक्षम होगा। फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड डीजल वेरिएंट को टॉप-स्पेक लेजेंडर वेरिएंट से कम कीमत पर आएगा। फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट की तरह ही इस कार को भी 18 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ भी मार्केट में पेश किया जा सकता है।