
फोटो: Autocar India
टोयोटा यारिस की जगह नया मॉडल लाने की तैयारी कर रही है कंपनी
भारतीय बाजार में टोयोटा यारिस के खराब प्रदर्शन के बाद कंपनी ने इसका उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी यारिस की जगह अपने नए मॉडल रीबैज मारुति सियाज को बेल्टा के नाम से उतारने की तैयारी में है। मध्य अगस्त तक इसके भारत में लॉन्च होने की संभावना है। टोयोटा यारिस का उत्पादन बंद होने के बाद भी ये बाजार में अपना स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध रहेगी।