
फोटो: Amar Ujala
ट्रेनों में फिर शुरु होगी बेडरोल की सुविधा
कोविड 19 के कारण भारतीय रेलवे ट्रेनों में मिलने वाली कंबल और बेडशीट की सेवा दोबारा शुरु करेगी। बढ़ती ठंड के कारण यात्रियों को डिस्पोजेबल बेडरोल (जिसमें बेडशीट और कंबल होगा) मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को अलग से राशि देनी होगी। रेलवे ने कुल तीन तरह के डिस्पोजेबल बेडरोल किट निकाले हैं, जिनमें कीमत के मुताबिक अलग सामान मिल रहा है। इसमें टूथपेस्ट, सैनिटाइजर, कंबल, तकिया चादर कीमत के अनुसार मुहैया कराई जा रही है।