
फोटो: Jagran
त्रिपुरा सीएम बिप्लब कुमार देब के बयान पर नेपाल ने जताई आपत्ति
नेपाल ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बिप्लब कुमार देब के दिए हुए बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें उनके द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हवाले से कहा गया था कि पार्टी जल्द ही नेपाल व श्रीलंका में अपनी सरकार बनाएगी। नेपाली मीडिया के अनुसार भारत में नेपाल के राजदूत नीलांबर आचार्य ने सरकार के समक्ष औपचारिक आपत्ति दर्ज कराई है। मीडिया ख़बरों के अनुसार देब ने कहा कि अमित शाह का कहना है कि भाजपा अन्य क्षेत्रीय देशों में ''आत्मनिर्भर दक्षिण एशिया'' पहल के तहत शासन स्थापित करेगी।