
फ़ोटो: Tata Motors
Tata ने अपने 'Ace' को दिया नया अवतार, इलेक्ट्रिक रूप में होगी लॉन्च
टाटा मोटर्स ने अब अपने कमर्शियल व्हीकल को भी इलेक्ट्रिक अवतार देना शुरू कर दिया है। Tata ने अपने Ace चार पहिया वाहन को इलेक्ट्रिक रूप दे दिया है। यह गाड़ी सिंगल चार्ज में 154 किमी को रेंज देती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल को डिलीवरी वाहन के तौर पर डेवलप किया है। Tata Ace EV की एक्स-शोरूम प्राइस 6.50 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि उसे नए Tata Ace EV के लिए 39,000 बुकिंग मिल चुकी हैं।