
फ़ोटो: forbes
तुर्की ने बदला अपना नाम, संयुक्त राष्ट्र ने भी दी मंजूरी
तुर्की ने अपना नाम बदलकर "तुर्किये" कर लिया है और नाम बदलने के इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र ने भी मंजूरी दे दी है। दरअसल तुर्की के विदेश मंत्री मेवतुल कावुसिग्लू ने संयुक्त महासचिव एंटोनियो गुटेरे को चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया था कि तुर्की का नाम बदलकर तुर्किये कर दिया जाए ,जिसे स्वीकार कर लिया गया है। बता दें कि तुर्की सरकार ने पहले हीअपने देश का नाम तुर्की लिखना बंद कर दिया था।