
फोटो: Music Ally
ट्विटर लेकर आने वाला है एक नया फीचर, आपत्तिजनक मेसेजेस भेजने पर लगेगी रोक
सोशल नेटवर्किंग एप ट्विटर एक नए फिल्टर ग्राफिक मीडिया को जल्द ही अपने एप पर अपडेट करने वाला है। इस नए फीचर की वजह से सभी यूज़र्स यह तय कर सकेंगे, कि कोई भी उन्हें सेक्सुअल और न्यूडिटी संबंधी डायरेक्ट मैसेज को भेज पाएगा या नहीं। यह फ़िल्टर सभी यूज़र्स के डायरेक्ट मैसेज (DMs) में पाया जाएगा। रिवर्स इंजीनियरिंग जेन मंचून वोंग ने बताया है कि, ट्विटर एक नए फीचर को एड करने पर काम कर रहा है।