
फोटो: India TV News
ट्विटर ने ब्लॉक किये किसान आंदोलन पर भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने वाले 97% अकाउंट्स
भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ट्विटर ने 'भड़काऊ कंटेंट' पोस्ट करने वाले 97% अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा 1,435 खातें चिन्हित किये गए, जिनपर 'किसान जनसंहार' जैसे हैशटैग चलाए जा रहे थे, ट्विटर ने इनमें से 1,398 खातों को ब्लॉक कर दिया है। सूचना और प्रोद्योगिक मंत्रालय के सचिव अजय प्रकाश साहनी के अनुसार "ट्विटर पर चलाए गए गैर-ज़िम्मेदाराना हैशटैग्स न ही पत्रकारिता और न ही अभीव्यक्ति की आज़ादी है तथा यह केवल स्थिति ख़राब कर सकते है।"