
फ़ोटो: Getty Images
ट्विटर पर रतन टाटा को भारत रत्न देने की हुई मांग, कहा- बंद करें ऐसे अभियान
टाटा ग्रुप के प्रमुख रतन टाटा के लिये ट्विटर पर चले 'भारत रत्न फॉर रत्न टाटा' ट्रेंड करने पर वह अब खुद सामने आये हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "सोशल मीडिया पर लोगों के एक तबके द्वारा एक अवॉर्ड को लेकर व्यक्त की गई भावनाओं की मैं सराहना करता हूं, लेकिन मैं बेहद नम्रता के साथ अपील करता हूं कि ऐसे अभियान बंद कर दिए जाएं। मैं भारतीय होने और भारत के सुख व समृद्धि में योगदान कर सकने पर खुद को भाग्यशाली मानता हूं।"