
फोटो: OpIndia
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है "Wikipedia Sushant Was Killed"
ट्विटर पर "Wikipedia Sushant Was Killed" 64 हज़ार से अधिक ट्वीट्स के साथ ट्रेंड कर रहा है। यह विवाद तब बढ़ा जब सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली फ्रैंड स्मिता पारिख ने सुशांत की मौत को सुसाइड बताने पर विकीपीडिया से सवाल किया। दरअसल विकीपीडिया ने अपनी वेबसाइट पर सुशांत की मौत की वजह को सुसाइड बताया था। उसके बाद फैंस ने विकीपीडिया को आड़े हांथ लिया और ट्रेंड चला दिया। सुशांत की मौत पिछले साल जून 14 को हुई थी, तभी से सुशांत की मौत कैसे हुई इस पर सवाल उठ रहे थे। इसके बाद से टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर अक्सर इस मुद्दे को लेकर बहस होती रहती है। फैंस यह मानने से इनकार कर रहे हैं कि वो सुसाइड थी, सोशल मीडिया पर भी अक्सर लोग अपनी-अपनी थ्योरीज़ सामने रखते रहते हैं। कई बॉलीवुड हस्तियां भी इस दौरान जांच के घेरे में भी आई थी।