
फोटोः Times of India
तय समय पर होंगे टोक्यो ओलिंपिक 2021, 124 साल में पहली बार टला ओलिंपिक
कोरोना के चलते 2020 में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक पहले ही एक साल टल चुके है। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के वाइस प्रेसिडेण्ट जॉन कोट्स के अनुसार टोक्यो ओलिंपिक 2021 तय समय पर ही होगा। जॉन ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'यह (टोक्यो ओलिम्पिक) तय जगह और समय पर होंगे, चाहे कोरोना के साथ या उसके बगैर। गेम्स अगले साल जुलाई 23 से शुरू हो जायेंगे।' ओलिंपिक के 124 साल के इतिहास में ओलिम्पिक को पहली बार टाला गया है।