
फ़ोटो: Indian express
थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग एप्स को गूगल ने किया बंद, अब नहीं कर पाएंगे उपयोग
कॉल रिकॉर्डिंग के प्राइवेसी मॉडल को और मजबूत बनाते हुए गूगल ने एक अहम फैसला लिया है जिसके तहत मई 11 से एंड्रॉयड स्मार्टफोन में थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग एप्लिकेशंस को बैन कर दिया है।यानी की अब इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग एप्लिकेशंस के अलावा किसी और एप्लीकेशन से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं हो पाएगी।दरअसल गूगल की नई पॉलिसी के तहत अब इनबिल्ट एप्स के अलावा दूसरे एप्स को API accessibility नहीं मिलेगी,यानी अब ये एप्लिकेशंस आपके स्मार्टफोन में काम नहीं कर पाएंगे।