
फोटो: Autocar India
Triumph Motorcycles ने भारत में लॉन्च की Tiger 850 Sport मोटरसाइकिल
Triumph Motorcycles ने फरवरी 9 को भारत में अपनी एंट्री लेवल Tiger 850 Sport मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है,जिसकी डिलीवरी मार्च महीने से शुरू की जाएगी। इस सुपरबाइक की कीमत 11,95,000 तय की गई है। इस मोटरसाइकिल की खासियत की बात करें तो इसमें 888 cc का ट्रिपल सिलेंडर इंजन है जो 85 hp की मैक्सिमम पावर और 82 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि ''टी-प्लेन ट्रिपल क्रैंक के साथ इस इंजन को ट्यून किया गया है।''