
फोटो: HT Tech
Truke BTG Alpha ईयरबड्स लांच, मिलेगी अल्ट्रा लो लेटेंसी
Truke BTG Alpha TWS Earbuds को लॉन्च कर दिया गया है, ये नए बड्स बहुत ही अर्फोडेबल रेंज में आते हैं। ये ईयरबड्स गेमिंग करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए उतारे गए हैं, इस डिवाइस के साथ ग्राहकों को 40ms अल्ट्रा लो-लेंटसी का सपोर्ट मिलता है। इन बड्स को 1299 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया है लेकिन कंपनी शुरुआत में अपने इन बड्स को 899 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस के साथ उतारा है।