
फोटो: NBC News
UAE और इजरायल के बीच शांति समझौता करवाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बने नोबल शांति पुरूस्कार के दावेदार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को, UAE और इजराइल के बीच शांति समझौता करवाने के लिए साल 2021 के नोबल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। ट्रंप का नॉमिनेशन नॉर्वे संसद के क्रिश्चियन ताइब्रिंग ने किया है। ताइब्रिंग ने बताया कि, "नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किए गए अन्य लोगों से ज्यादा ट्रंप ने देशों के बीच शांति स्थापित करने की कोशिशें की हैं।"