
फोटो: Aaj Tak
उड़ने वाली बाइक का पहला टेस्ट रहा सफल, अल्ट्रालाइट वर्जन पर चल रहा कार्य
जेटपैक एविएशन नाम की विदेशी कंपनी ने उड़ने वाली बाइक की कल्पना को सच करते हुए मोटरसाइकिल के प्रोटोटाइप की सफल टेस्ट फ्लाइट की जानकारी दी है। कंपनी द्वारा बाइक को "स्पीडर" नाम दिया गया है। उड़ने वाली बाइक के लिए कंपनी ने एक खास फ्लाइट कंट्रोल सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को तैयार किया है, जो थ्रस्ट को नियंत्रित करता है। कंपनी के सीईओ डेविड मेमन ने बाइक के अल्ट्रालाइट वर्जन को अगले दो वर्षों में तैयार किए जाने की बात कही है।