
फोटो: The Guardian
उद्योगपति संजय पटवर्धन ने 10 महीनों में तैयार किया आधी क़ीमत का वेंटिलेटर
भारत के एक उद्योगपति संजय पटवर्धन ने 50 हजार रुपये की कीमत का वेंटिलेटर तैयार किया है। इसे बनाने में उन्होंने डॉ. एसके भंडारी और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा की तकनीक के साथ कैट के रिटायर्ड साइंटिस्ट अनिल थिप्से की मदद ली और 10 महीने में इसे तैयार किया। ऑक्सीजन खत्म होने पर यह 3-4 घंटे तक वातावरण से ऑक्सीजन बना सकेगा। बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस वेंटिलेटर को मंजूरी दे दी गई है।