
फोटो: Outlook India
उन्नाव घटना के जरिए ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन्नाव घटना के जरिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। कुछ दिन पहले यूपी के उन्नाव में लॉकडाउन के दौरान सब्जियां बेच रहे फैजल की पिटाई करने से उसकी मौत हो गई। इस घटना पर ओवैसी ने कहा कि यदि मरने वाला हिन्दू होता तो योगी सरकार माफी मांग चुकी होती और अनुग्रह राशि भी दे चुकी होती। उन्होंने योगी आदियानाथ पर राज्य में मुस्लिमों के प्रति नफरत फैलाने का आरोप लगाया।