
फोटोः Indian Tennis Daily Twitter
US ओपन 2020: भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना मेन्स डबल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके पार्टनर कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने यूएस ओपन 2020 मेन्स डबल के दूसरे दौर में जीत प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल्स में प्रवेश किया। शनिवार को हुए इस मैच में जर्मन जोड़े केविन क्रावित्ज और एंड्रेस मीस से पहले राउंड में शिकस्त खाने के बाद रोहन और डेनिस ने ज़बरदस्त वापसी की। रोहन और डेनिस की जोड़ी ने यह मैच 4-6, 6-4 और 6-3 से जीता। रोहन और डेनिस क्वार्टर फाइनल में जीन जूलियन रॉजर और होरिया तेकाऊ की जोड़ी से भिड़ेंगे।