
फोटो: CNN
उत्तर कोरिया में फैल रहा मिस्ट्री बुखार, अबतक 15 की हुई मौत
उत्तर कोरिया में एक अजीब बुखार के कारण स्वास्थ्य संकट गहरा गया है। यहां इस बुखार से पीड़ित होने के बाद कुल 42 लोगों की मौत हो गई है। इसमें से 15 लोगों की मौत मई 14 को हुई है। लाखों लोगों को इस बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं देश में इस फ्लू के लक्षण वाले अबतक 2,96,180 नए मरीज मिले हैं। इस फ्लू के कारण हालात गंभीर हो गए हैं।