
फ़ोटो: NewsNCR
उत्तर प्रदेश के अमेठी में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट में आई तकनीकी खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
उत्तर प्रदेश के अमेठी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की खैरना गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इसे एक ट्रेनी पायलट चला रहा था। प्रशिक्षु पायलट अभय पटेल इस एयरक्राफ्ट को उड़ा रहे थे, इसी दौरान उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने सूझ बूझ दिखाते हुए एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। बताया जा रहा है कि हादसे में विमान के आगे का हिस्सा कुछ डैमेज हो गया है।