
फ़ोटो: Hindustan
उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल को पद से हटाया गया, अब बने नागरिक सुरक्षा डीजी
उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश पुलिस डीजीपी मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने और अकर्मण्यता के चलते अपने पद से हटा दिया है। हालांकि सरकार ने इस पद से हटाने के बाद अब उन्हें नागरिक सुरक्षा का डीजी बनाया है। वहीं, डीजीपी के पद पर एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार कार्यभार सौंपा गया है। बता दें कि गोयल का सेवाकाल फरवरी 2024 तक है।