
फोटो: BBC News
उत्तर प्रदेश के एक गाँव में कोरोना टेस्टिंग के लिए तैयार नहीं है ग्रामीण
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के भटपुरा गांव में कोरोना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल छाया है, इसलिए जब स्वास्थ्य टीम जांच के लिए पहुंची तो लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। गाँव में 15 दिनों में सर्दी-जुकाम और बुखार से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस की मौजूदगी में लिए गए 35 लोगों की सैंपल में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले भी कोरोना वैक्सीन की टीकाकरण हेतु पहुंची टीम को भी भागना पड़ा था।