
फोटो: Twitter
उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम
उत्तराखंड के जोशीमठ से लगभग 25 किमी दूर फरवरी 7 की सुबह ग्लेशियर टूट गया। चमोली में रेणी के पास इस प्राकृतिक आपदा के चलते कई इलाकों में पानी का भयंकर गुबार देखने को मिला। बताया जा रहा है कि इस पानी के सैलाब से आस-पास के कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है, जबकि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं, ऋषि गंगा प्रोजेक्ट और तपोवन में बैराज को भी नुकसान पहुँचने की खबर है। सीएम रावत ने बताया कि बचाव कार्य तेजी के साथ शुरू हो गया है।