
फोटो: Bold Sky
उत्तराखंड में लंपी वायरस के कारण हुई 180 मवेशियों की मौत
उत्तराखंड में लंपी स्किन डिजीज संक्रमण के कारण बीते 21 दिनों में 180 जानवरों की मौत हो गई है। इसके अलावा अभी तक 8,512 मवेशियों में लंपी वायरस से संक्रमित हो चुके है। 2,928 मवेशी अभी भी इस बीमारी से संक्रमित हैं। मई 22 से लेकर अब तक 511 मवेशियों में लंपी स्किन डिजीज का शिकार हो चुके हैं, साथ ही 16 मवेशी इस बीमरी के कारण अपनी जान गँवा चुके हैं।