
फोटो: Patrika
उत्तराखंड में नौकरी के मामले में सीएम धामी किया जांच का आग्रह
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में नेताओंर और मंत्रियों के रिश्तेदारों को नौकरी दिए जाने के मामले में सख्त कार्रवाई करने और जांच करने का आग्रह किया है। इस संबंध में उन्होंने सितंबर एक को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। उन्होंने सभी नियुक्तियों की जांच कराए जाने का आग्रह किया है। बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा में भाई-भतीजावाद की तर्ज पर नौकरी दिए जाने के आरोप लगे है।