
फोटोः ZEE News
वैज्ञानिकों ने की पानी से भरे एक्सोप्लैनेट की खोज
वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में L98-59 तारे की परिक्रमा करने वाले एक एक्सोप्लैनेट की खोज की है जो पूरी तरह से पानी से भरा है। एक्सोप्लैनेट पर पानी की मौजूदगी के कारण यहां जीवन का अनुमान लगाया जा रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक इस ग्रह का द्रव्यमान शुक्र ग्रह से आधा है। L98-59 तारे के खास होने का कारण इसकी दूरी है। यह धरती से 35 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है।